जांजगीर-चाम्पा. चाम्पा के सदर बाजार में करंट की चपेट में आने से मजदूर की मौत हो गई. कपड़ा दुकान में बिजली झालर लगाते वक्त यह घटना हुई. हादसे में टेंट हाउस के मजदूर दुर्गेश महंत की मौत हुई है. सबसे बड़ी बात, घटना के घण्टों बाद भी पुलिस को सूचना नहीं दी गई थी और हसदेव नदी तट पर केराझरिया में अंतिम संस्कार करने की तैयारी थी, तभी मौके पर चाम्पा पुलिस पहुंची और परिजन को समझाइश देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए बीडीएम अस्पताल पहुंचाया है.
दूसरी ओर, इस घटना में दुकान संचालक और टेंट हाउस संचालक की लापरवाही सामने आई है, क्योंकि घटना की जानकारी चाम्पा पुलिस को नहीं दी गई थी. इसके बाद सवाल भी उठे हैं कि आखिर घटना के बाद पुलिस को क्यों सूचना नहीं दी गई ? मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.