सक्ती. चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के किरारी गांव में विधानसभा स्तरीय ‘आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान 2025’ का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में पूर्व सांसद कमला देवी पाटले, पूर्व विधायक डॉ. खिलावन साहू, भाजपा जिलाध्यक्ष टिकेश्वर गबेल, प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य संयोगिता सिंह जूदेव, जिला संयोजक गोपी सिंह ठाकुर मौजूद थे.



कार्यक्रम में अतिथियों ने बताया कि आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशव्यापी अभियान शुरू किया है. जिसका उद्देश्य हर एक व्यक्ति को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित करना है. ‘वोकल फॉर लोकल’ के लिए मुहिम को बढ़ाना है. आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान न केवल एक योजना है, बल्कि यह एक राष्ट्रव्यापी जनआंदोलन है. जो देश को सामाजिक, आर्थिक और तकनीकी रूप से स्वावलंबी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
इस दौरान कार्यक्रम में विधानसभा संयोजक पीताम्बर पटेल, सह-संयोजक नेतराम चंद्रा, कवि वर्मा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमल किशोर पटेल, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि आलोक पटेल, जिला महामंत्री दीपक अग्रवाल, जिला कोषाध्यक्ष प्रमोद गबेल, हेमंत पटेल एवं सभी मडंल के अध्यक्ष, महामंत्री सहित विधानसभा के कार्यकर्ता उपस्थित थे.
मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा के द्वारा आत्मनिर्भर भारत बनाने हेतु देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प पत्र का उपस्थित सभी अतिथियों, पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को शपथ दिलाई है.






