जांजगीर-चाम्पा. रिश्वत लेते अमीन पटवारी बिहारी सिंह और कम्प्यूटर ऑपरेटर राजकुमार देवांगन गिरफ्तार,
1 लाख 80 हजार रुपये लेते गिरफ्तार, मुआवजा दिलाने में मदद करने के नाम पर मांगी थी राशि, खाते में आई मुआवजा राशि को नहीं कर रहे थे रिलीज, चाम्पा के SDM दफ्तर के भू-अर्जन शाखा में पदस्थ हैं दोनों कर्मचारी, DSP अजितेश सिंह के नेतृत्व में बिलासपुर ACB की बड़ी कार्रवाई









