Sakti School Big Problem : लालमाटी गांव की शासकीय प्राथमिक शाला का भवन जर्जर, पंचायत भवन के 1 कमरे में बच्चे पढ़ाई करने को मजबूर, ग्रामीणों ने सांसद, विधायक, कलेक्टर से लगाई गुहार, अब तक मिला सिर्फ आश्वासन

सक्ती. जैजैपुर क्षेत्र के लालमाटी गांव के पंचायत भवन के एक कमरे में पिछले 1 साल से कक्षा पहली से पांचवीं के बच्चों की पढ़ाई संचालित हो रही है. शासकीय प्राथमिक विद्यालय के भवन में दरारें पड़ चुकी है. छत का प्लास्टर उखड़ने लगे हैं. इसकी वजह से स्कूल को पंचायत भवन में संचालित किया जा रहा है. जर्जर भवन की मरम्मत को लेकर प्रशासन को भी अवगत कराया गया है, लेकिन अभी तक कुछ पहल नहीं हुई है.



इसे भी पढ़े -  गोयल TMT ने रचा कीर्तिमान, रायपुर में लगाया भारत का सबसे बड़ा बिल्डिंग रैप, गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने किया सम्मानित

ग्रामीणों के मुताबिक, शासकीय स्कूल भवन काफी जर्जर है. स्कूल की मरम्मत को लेकर कलेक्टर, डीईओ, बीईओ को दो-दो बार लिखित आवेदन दिया जा चुका है, लेकिन किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई है. इस समस्या को लेकर सांसद, विधायक और अन्य जनप्रतिनिधियों से भी गुहार लगाई गई है, जहां से सिर्फ आश्वासन ही दिया गया है. इस वजह से स्कूल के बच्चे, पंचायत भवन के 1 कमरे में पढ़ने को मजबूर हैं.

इसे भी पढ़े -  मस्तूरी में रावत नृत्य महोत्सव 14 नवंबर को

error: Content is protected !!