Raigarh Big Action : रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर खनिज विभाग की बड़ी कार्रवाई, 12 वाहन पकड़ाए

हिमांशु साहू, रायगढ़. कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के निर्देश पर जिले में रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन पर रोक लगाने के लिए खनिज विभाग द्वारा सघन जांच अभियान चलाया गया। लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर यह कार्रवाई की गई।



जांच के दौरान लेबड़ा (तहसील रायगढ़) क्षेत्र से रेत का अवैध परिवहन करते पाए गए 10 ट्रैक्टर वाहनों को जब्त किया गया। इनमें से 6 ट्रैक्टरों को पुलिस थाना भूपदेवपुर तथा 4 ट्रैक्टरों को कलेक्टर कार्यालय परिसर में अभिरक्षा में रखा गया है।
इसी प्रकार अमलीभौना क्षेत्र से रेत परिवहन कर रहे 2 हाईवा वाहनों को भी जब्त कर कलेक्टर कार्यालय परिसर में रखा गया है। इस प्रकार कुल 12 वाहन जप्त किए गए हैं।

इसे भी पढ़े -  Janjgir Big News : CMHO डॉ. मनोज बर्मन का निधन, रायपुर के आवास में हुआ निधन, हार्ट अटैक से हुई CMHO की मौत

सभी वाहनों के चालकों एवं मालिकों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2025 एवं खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम 1957 के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे दंडात्मक कार्यवाही की जा रही है।
कार्रवाई में वरिष्ठ खनिज निरीक्षक आशीष गड़पाले, खनिज निरीक्षक सोमेश्वर सिन्हा तथा जिला खनिज अमला की टीम शामिल रही।
जिला खनिज अधिकारी रमाकांत सोनी ने बताया कि जिले में रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन के विरुद्ध अभियान निरंतर जारी रहेगा। इस प्रकार की गतिविधियों में संलिप्त किसी भी व्यक्ति या वाहन को बख्शा नहीं जाएगा।

इसे भी पढ़े -  गोयल TMT ने रचा कीर्तिमान, रायपुर में लगाया भारत का सबसे बड़ा बिल्डिंग रैप, गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने किया सम्मानित

error: Content is protected !!