सक्ती. सक्ती पुलिस ने पशु तस्करी में वाहन उपलब्ध कराने वाले एवं तस्करी में संलिप्त 3 माह से फरार आरोपी वसीम खान को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक रिमांड में भेज दिया है. पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ कृषक पशु निवारण अधिनियम और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की है. पूर्व में अन्य 4 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. 3 माह से फरार गिरफ्तार आरोपी उड़ीसा के बिसरा थाना क्षेत्र का रहने वाला है.



पुलिस के मुताबिक, सक्ती के युवक ने 9 अगस्त को रिपोर्ट लिखवाया था कि नवापारा के राइस मिल के पीछे उड़ीसा नंबर की पिकअप वाहन में मवेशियों को पकड़कर भर रहे थे. पिकअप में 9 मवेशियों में से 1 मवेशी की मौत हो गई थी. इधर, पुलिस ने मौके से आरोपी हीरालाल यादव उर्फ गदा यादव को गिरफ्तार किया था. अन्य 3 आरोपी रवि यादव, राजू यादव, दरसराम केंवट की भी गिरफ्तारी की थी. पुलिस ने मौके से पिकअप वाहन को जब्त किया था. तस्करी में शामिल एक अन्य फरार आरोपी की पतासाजी की जा रही थी.
पुलिस द्वारा पशु तस्करी में वाहन उपलब्ध कराने वाले आरोपी वसीम खान को गिरफ्तार करके न्यायिक रिमांड में भेज दिया है.






