डभरा. बिहार चुनाव में एनडीए की जीत के बाद सक्ती जिले के नगर पंचायत डभरा में जश्न का माहौल देखने को मिला. नगर पंचायत अध्यक्ष दीपक साहू द्वारा मिठाई बांटी गई. कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाज़ी की और फटाके फोड़कर खुशी मनाई. कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी. इस जीत के बाद पार्टी के कार्यकर्ताओं में उत्साह साफ दिखाई दे रहा है. इस मौके पर भाजपा उपाध्यक्ष नेतराम चंद्रा, मण्डल अध्यक्ष दिनेश बरेठ, महामंत्री दीपक अग्रवाल, रवि पटेल, भूपेंद्र पटेल, प्रभु चंद्रा, दिलीप गुप्ता राशि अग्रवाल सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.









