



जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ पुलिस ने महंत गांव के सरकारी अस्पताल के अंदर घुसकर RHO से मारपीट करने और मोबाइल तोड़ने वाले आरोपी ज्वाला सिंह को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
दरअसल, महंत गांव के अस्पताल में प्रतीक राठौर, RHO के रूप में पदस्थ है. यहां ज्वाला सिंह ने उसके साथ मारपीट की थी. इसकी शिकायत थाना में हुई थी. इसी बात को लेकर ज्वाला सिंह ने RHO प्रतीक राठौर से मारपीट की और मोबाइल को भी तोड़ दिया. मामले में नवागढ़ पुलिस ने आरोपी ज्वाला सिंह को गिरफ्तार किया है.






