



सक्ती. हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्राम रगजा में ओपन आयोजन कप फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ आज बड़े धूमधाम से किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका सक्ती के ऊर्जावान अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल उपस्थित रहे. विशिष्ट अतिथियों में सक्ती जिले के नवपदस्थ एसपी प्रफुल्ल ठाकुर, भाजपा जिलाध्यक्ष टिकेश्वर गबेल, जिला पंचायत सभापति आयुष शर्मा, जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 15 हृदयेश्वरी मंजू जगत, कुलदीप जायसवाल, राहुल अग्रवाल एवं सोनू कुरैशी मंचासीन रहे.
ग्रामवासियों और खेल प्रेमियों ने सभी अतिथियों का ढोल नगाड़ों, बाजे और पटाखों की जोरदार गूंज के साथ भव्य स्वागत किया. खिलाड़ियों से परिचय के बाद टॉस संपन्न हुआ. परंपरानुसार श्रीफल फोड़कर, ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान के साथ प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया.
पहला मुकाबला उड़ीसा बनाम रायगढ़ के बीच खेला गया, जिसे देखने के लिए मैदान दर्शकों से खचाखच भरा रहा. भीड़ लगातार बढ़ती रही और रोमांच पूरे कार्यक्रम में बना रहा. आयोजन समिति द्वारा बैठने, पेयजल एवं अन्य व्यवस्थाओं की उत्कृष्ट तैयारी की गई थी. आयोजन समिति के प्रमुख इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में समिति के प्रमुख जयेंद्र चौधरी, जय विजय, दीपक और सुनील का विशेष योगदान रहा। इनके नेतृत्व में सरपंच सहित पूरे ग्रामवासियों ने दिल से मेहनत करते हुए आयोजन को सफल बनाया.
रगजा में शुरू हुआ यह फुटबॉल महोत्सव आने वाले दिनों में खेलप्रेमियों के लिए और भी रोमांचक क्षण लेकर आएगा.






