



जांजगीर-चाम्पा. बलौदा थाना क्षेत्र के चारपारा गांव में कार ने बाइक सवार 3 युवकों को कुचल दिया और हादसे में 1 युवक की मौत हो गई है, वहीं 2 घायलों को बलौदा के अस्पताल में भर्ती किया गया है. हादसे के बाद कार भी पलट गई थी. मामले में पुलिस ने कार के आरोपी ड्राइवर के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और घटनाकारित कार को निरुद्ध कर लिया है.
दरअसल, चारपारा गांव के 3 युवक सुनील केंवट, नितेश केंवट और श्याम नारायण, बाइक से चंगोरी गांव जा रहे थे. वे गांव से निकले थे कि सामने से तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार 3 युवकों को कुचल दिया था. हादसे में 1 युवक सुनील केंवट की मौत हो गई है, वहीं 2 युवकों को चोट आई है. मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.






