



जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ क्षेत्र के बोरसी गांव में ट्रैक्टर की टक्कर से बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. हादसा उस वक्त हुआ, जब महिला खेत गई थी और धान बिनने का काम कर रही थी. मामले में पुलिस ने ट्रैक्टर के ड्राइवर के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है.
दरअसल, बोरसी गांव की बुजुर्ग महिला कलम बाई, खेत गई थी और धान बिन रही थी, तभी ट्रैक्टर ने उसे टक्कर मार दिया. हादसे में बुजुर्ग महिला लहूलुहान हो गई और उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और शव को मर्च्युरी भिजवाया है. मामले में ट्रैक्टर ड्राइवर के खिलाफ जुर्म दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है.






