JanjgirChampa Action : अवैध धान पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, खाद्य विभाग की टीम ने अब तक 33 जगहों पर कार्रवाई की, 16 सौ क्विंटल धान और 3 वाहन जब्त, कलेक्टर के निर्देश के बाद विभाग सख्त…

जांजगीर-चाम्पा. जिले में खाद्य विभाग की टीम द्वारा अवैध धान पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है. जिले में अब 33 जगहों पर कार्रवाई कर मंडी अधिनियम के तहत 16 सौ क्विंटल धान और 3 वाहन को जब्त किया गया है. लगातार कार्रवाई से धान के कोचिए में हड़कम्प है.



दरअसल, जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में खाद्य विभाग की टीम द्वारा जांच की जा रही है. धान के कोचियों और दुकानों की जांच की जा रही है, वहीं सड़क पर परिवहन होने वाले धान की जांच की जा रही है. इस तरह जिले में 33 जगहों पर अब तक कार्रवाई हो चुकी है.

जिला खाद्य अधिकारी कौशल साहू ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर लगातार जांच और कार्रवाई की जा रही है. यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

इसे भी पढ़े -  Janjgir : 25वीं छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय कबड्डी जूनियर चयन ट्रायल में 180 खिलाड़ियों ने दिखाया दम, उत्कृष्ट खिलाड़ियों का हुआ चयन, प्रतिभा आपको आगे बढ़ाती है, लेकिन आपका जज़्बा और मेहनत ही आपको असंभव ऊंचाइयों तक ले जाती है : अमर सुल्तानिया

error: Content is protected !!