CG News : गोयल टीएमटी को एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स से सम्मानित किया गया

छत्तीसगढ़ समेत देश में स्टील उद्योग जगत की अग्रणी कम्पनी श्री बजरंग पावर एण्ड इस्पात लिमिटेड (गोयल टीएमटी) ने एक बार फिर एक खिताब अपने नाम किया है, जिसमें गोयल टीएमटी को एशिया बुक ऑफ रिकार्डस ने सम्मानित करते हुए सार्टिफिकेट और मैड़ल सौंपा…इस मौके पर गोयल टीएमटी के कॉपोरेट मार्केटिंग हैड शरद साहु ने जानकारी दी कि श्री बजरंग पावर एण्ड इस्पात लिमिटेड, (गोयल टीएमटी) अपने ब्राण्ड के विज्ञापन के लिए रिसर्च करते हुए हमेशा नए नए प्रयोग करता आ रहा है, इसी कड़ी में गोयल टीएमटी ने भारत का सबसे बडा बिल्डिंग रैप एडवरटाईजिंग रायपुर के कैनॉल रोड आर्क ब्रिज के साइड की बिल्डिंग में सबसे बड़ा बिल्डिंग रैप पर लगाया…उक्त बिल्डिंग रैप का कुल साईज 23958 वर्गफिट की बिल्डिंग में विशाल विज्ञापन लगाया इस विशालकाय बिल्डिंग रैप से भवन की कुल 5 फ्लोर को कवर किया गया…इस पुरे काम में 5 दिनों की कडी मेहनत से करीब 35 मजदूरों द्वारा पूरा किया गया…



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa News : भाजपा युवा मोर्चा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष आकाश सिंह के प्रथम जांजगीर आगमन पर भव्य एवं ऐतिहासिक स्वागत

बिल्डिंग रैप में उपयोग किए गए फ्लैक्स को मुम्बई से विशेष रूप से बनावा कर मंगवाया गया था… इस मौके पर कंपनी के डायरेक्टर संदीप गोयल ने बताया कि कम्पनी पिछले 25 वर्षों से कार्यरत है, इस बिल्डिंग रैप को लगाने का उद्देश्य यह है कि हम रायपुर के हर इंच में मौजूद है और देश को मजबूत बनाने में हमारा महत्वपूर्ण योगदान है साथ ही रायपुर में बने है रायपुर को बनायेगे… गोयल टीएमटी पिछले 25 वर्षों से अपनी गुणवत्ता को बनाए रखी है और हमेशा लोगो के विश्वास पर खरा उतरी है…इस बिल्डिंग रैप के लिए गोयल टीएमटी को एशिया बुक ऑफ रिकार्डस की ओर से रायपुर आये कंपनी के अंपायर कृष्ण कुमार गुप्ता ने एशिया बुक ऑफ रिकार्डस-2025 गोयल टीएमटी के कॉपोरेट मार्केटिंग हैड शरद साहु को सौंपा और कंपनी के उज्जवल भविष्य की कामना की.

इसे भी पढ़े -  पीथमपुर में निकली भव्य कलश यात्रा

उन्होने कहा कि ये पुरे एशिया में अपनी तरह का सबसे बड़ा और सबसे पहला प्रयोग था जिसके लिए कंपनी के निर्णायक रायपुर आये और स्पॉट पर जाकर देखने के बाद सारे मापदंडो पर खरा उतरने के बाद एशिया बुक ऑफ रिकार्डस में नाम दर्जकर ये अवार्ड देने का निर्णय लिया…आपको बता दे कि पूर्व में भी गोयल टीएमटी कम्पनी को इस तरह के काम के लिए गोल्डन बुक्स ऑफ वर्ल्ड रिकार्डस द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है…

इसे भी पढ़े -  Janjgir-Sakti News : महिला किसान सुशीला गबेल की बाड़ी में 13 किलो का कुम्हड़ा, किसान स्कूल बहेराडीह की टीम ने किया भ्रमण

error: Content is protected !!