JanjgirChampa News : भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता बने इंजी. रवि पाण्डेय, क्षेत्र में खुशी की लहर, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, किसानों के हित में मजबूती से उठेगी आवाज

जांजगीर-चाम्पा. भारतीय जनता पार्टी ने संगठन को और अधिक सशक्त करते हुए किसान हितों को प्राथमिकता देने के उद्देश्य से जांजगीर-चाम्पा जिले के युवा एवं ऊर्जावान नेता इंजी. रवि पाण्डेय को भाजपा किसान मोर्चा का प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त किया है. यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव द्वारा उन्हें सौंपी गई है. इस नियुक्ति से पार्टी कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्र के समर्थकों में भारी उत्साह और हर्ष का माहौल है.



इंजी. रवि पाण्डेय लंबे समय से संगठन से जुड़े हुए हैं और अपनी सक्रियता, स्पष्ट विचारधारा एवं जमीनी पकड़ के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने किसान समस्याओं, ग्रामीण विकास, सिंचाई, बिजली, सड़क और तकनीकी समाधान जैसे विषयों पर लगातार कार्य किया है. उनकी छवि एक कर्मठ, ईमानदार और संघर्षशील युवा नेता की रही है, जो आमजन की आवाज को मजबूती से उठाते रहे हैं.

इसे भी पढ़े -  ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल, बनारी, जांजगीर में करियर ब्लूम स्कूल कनेक्ट द्वारा विशेष कार्यशाला का आयोजन

प्रदेश प्रवक्ता के रूप में इंजी. रवि पाण्डेय अब प्रदेश स्तर पर किसानों की समस्याओं, सरकारी योजनाओं की जानकारी, उपलब्धियों और नीतियों को प्रभावी ढंग से जन-जन तक पहुँचाने का कार्य करेंगे. साथ ही वे मीडिया एवं सामाजिक मंचों के माध्यम से किसान हितों से जुड़े मुद्दों पर पार्टी का पक्ष मजबूती से रखेंगे.

अपनी नियुक्ति पर इंजी. रवि पाण्डेय ने प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी ने जो विश्वास उन पर जताया है, उस पर वे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से खरा उतरने का प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि किसानों की आय बढ़ाने, आधुनिक तकनीक को खेतों तक पहुँचाने और किसानों को सरकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ दिलाने के लिए वे निरंतर सक्रिय रहेंगे.

इसे भी पढ़े -  Kharod News : वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू की स्मृति में 'रक्तदान शिविर' और 'प्रतिभा सम्मान समारोह' 12 जनवरी को, खरौद के तिवारीपारा के मिडिल स्कूल में होगा आयोजन... पामगढ़ विधायक समेत अन्य अतिथि होंगे शामिल...

उनकी नियुक्ति की खबर मिलते ही जांजगीर-चाम्पा सहित आसपास के क्षेत्रों में समर्थकों, किसान संगठनों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाइयां दी. लोगों को उम्मीद है कि इंजी. रवि पाण्डेय के नेतृत्व और सक्रियता से किसानों की आवाज को प्रदेश स्तर पर नई मजबूती मिलेगी और क्षेत्र का गौरव और बढ़ेगा.

error: Content is protected !!