ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल बनारी जांजगीर में ‘‘राष्ट्रीय युवा दिवस‘‘ पर विशेष गतिविधि आयोजित

ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, बनारी, जाँजगीर में संस्था के संचालक आलोक अग्रवाल, डॉ गिरिराज गढ़ेवाल एवं प्राचार्य श्रीमती सोनाली सिंह जी के निर्देशन में 12 जनवरी 2026 को ‘‘राष्ट्रीय युवा दिवस‘‘ बड़े ही उत्साह, उमंग और प्रेरणादायक वातावरण में मनाया गया। यह दिवस महान चिंतक, दार्शनिक और युवा प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के रूप में मनाया जाता है। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में राष्ट्रनिर्माण, आत्मविश्वास, अनुशासन और नैतिक मूल्यों का विकास करना रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः विद्यालय प्रांगण में स्वामी विवेकानंद जी के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इसके पश्चात विद्यार्थियों द्वारा “उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो” जैसे प्रेरक विचारों का सामूहिक वाचन किया गया। विद्यालय का वातावरण देशभक्ति और युवा चेतना से ओत-प्रोत दिखाई दिया।



इसे भी पढ़े -  सकल सुमंगल दायक रघुनायक गुन गान : राजेश्री महन्त, ग्राम लोधी खपरी (साजा), जिला बेमेतरा में आयोजित श्रीराम कथा कार्यक्रम में सम्मिलित हुए महामंडलेश्वर

इस अवसर पर कक्षा-9वीं के विद्यार्थियों द्वारा प्रार्थना प्रांगण में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वामी विवेकानंद जी के उद्देश्यों को समझाने का प्रयास किया गया। विद्यार्थियों ने बताया कि किस प्रकार स्वामी विवेकानंद जी ने युवाओं को आत्मबल, साहस और सेवा भावना का मार्ग दिखाया। विद्यालय के शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा गया कि शिक्षा के साथ-साथ चरित्र निर्माण ही सच्ची सफलता की कुंजी है।

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa News : भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता इंजी. रवि पाण्डेय ने पेंड्री के धान खरीदी केंद्र पहुंचकर किसानों से की बातचीत

अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। राष्ट्रीय युवा दिवस का यह आयोजन विद्यार्थियों के लिए अत्यंत प्रेरणादायक सिद्ध हुआ और उनमें आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता तथा राष्ट्रप्रेम की भावना को और अधिक सुदृढ़ किया गया। सम्पूर्ण गतिविधि के सफल संचालन में संस्था के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं, विद्यार्थियों, एडमिन स्टॉफ एवं ग्राउंड लेवल स्टॉफ का विशेष योगदान रहा।

error: Content is protected !!