



जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा के NH-49 में व्यक्ति ने ट्रक ड्राइवर से 3 हजार रुपये लूट की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने मामले में जुर्म दर्ज किया है और पतासाजी करने में जुटी हुई है.
पुलिस के मुताबिक, सारंगढ के ट्रक ड्राइवर प्रह्लाद महंत ने बताया कि वह ट्रक में सामान लोड करके रायगढ़ से रायपुर लेकर जा रहा था. अकलतरा में खाना खाने के बाद वह ट्रक में बैठकर अपने परिवार से बात कर था, तभी एक व्यक्ति ने आकर उसके साथ मारपीट की और 3 हजार रुपये लूट कर फरार हो गया. भागते समय आरोपी का आधार कार्ड उसकी गाड़ी में गिर गया. इधर, मामले में पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और उसकी खोजबीन में जुटी हुई है.


