JanjgirChampa Arrest : शिवरीनारायण पुलिस ने अवैध गांजा की बिक्री के मामले में एक और आरोपी को महासमुंद से किया गिरफ्तार, पूर्व में 2 आरोपी और 1 नाबालिग लड़के की हो चुकी है गिरफ्तारी, गिरफ्तार आरोपियों में एक आरोपी है आरक्षक

जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण पुलिस ने गांजा की अवैध बिक्री के मामले में एक फरार आरोपी विमल कुमार को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट 20 (B), 29 के तहत कार्रवाई की है. पूर्व में 2 आरोपी चंद्रशेखर साहू, अखिल जायसवाल और एक नाबालिग लड़के की गिरफ्तारी चुकी है. गिरफ्तार आरोपी चंद्रशेखर साहू, महासमुंद में आरक्षक के पद पर पदस्थ है.



दरअसल, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गांजा की अवैध बिक्री रूप से बिक्री की जा रही थी. इसके बाद पुलिस ने गांजा की बिक्री के मामले में आरक्षक चंद्रशेखर साहू सहित अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया था.

इसे भी पढ़े -  खरौद में इंदलदेव सेवा समिति मनाएगी गणतंत्र दिवस समारोह

फिर मामले में पुलिस द्वारा आगे की भी जांच की जा रही थी. पुलिस ने आरोपी विमल कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि आरक्षक चंद्रशेखर साहू को गांजा लेने के लिए उड़ीसा बुलवाया था, जहां उड़ीसा में आयुष से 15 किलो गांजा को लेकर आरक्षक चंद्रशेखर साहू को दिया था और फोन पे के माध्यम से रुपये को दिया था. पुलिस ने आरोपी विमल कुमार को गिरफ्तार करके उसे न्यायिक रिमांड में भेज दिया है और आरोपी के कब्जे से 1 मोबाइल को भी जब्त किया है.

इसे भी पढ़े -  सकल सुमंगल दायक रघुनायक गुन गान : राजेश्री महन्त, ग्राम लोधी खपरी (साजा), जिला बेमेतरा में आयोजित श्रीराम कथा कार्यक्रम में सम्मिलित हुए महामंडलेश्वर

error: Content is protected !!