



जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ थाना क्षेत्र के नवापारा, केवा रेत घाट से अवैध रेत उत्खनन कर परिवहन करने वाले 2 हाइवा वाहन को पुलिस एवं खनिज विभाग की टीम ने जब्त किया है. जब्त वाहनों पर खनिज विभाग द्वारा खनिज अधिनियम के तहत की कार्रवाई की जाएगी. एसपी विजय पांडेय के निर्देश में अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई है.
पुलिस प्रशासन द्वारा स्पष्ट किया गया है कि जिले में रेत का अवैध उत्खनन एवं परिवहन के विरुद्ध आगे भी इसी प्रकार से संयुक्त टीम द्वारा सख्त कार्रवाई जारी रहेगी.






