पत्नी को मारने दौड़ रहा शराबी पति दरवाजे के चौखट से टकराया, गंभीर चोट लगने की वजह से मौके पर ही मौत, तफ्तीश में जुटी पुलिस

जांजगीर-चाम्पा. पत्नी को मारने दौड़ रहा शराबी पति दरवाजे के चौखट से टकराया.
गंभीर चोट लगने की वजह से मौके पर ही मौत.
मुलमुला थाना क्षेत्र के आरसमेटा गांव की घटना.
पुलिस जुटी जांच में, परिजन और पड़ोसियों का लिया जा रहा है बयान.
मृतक का नाम सुखनंदन जगत, उम्र 58 साल.



error: Content is protected !!