जांजगीर-बलौदा. पंतोरा उपथाना क्षेत्र के बुढ़ना गांव के जंगल में बुजुर्ग महिला की लाश मिली है. बुजुर्ग महिला की अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है. शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
पंतोरा उपथाना के प्रभारी मोहम्मद तारिक ने बताया कि बुढ़ना गांव के जंगल में बुजुर्ग महिला की लाश मिलने की सूचना मिली, जिसके बाद मौके पर पुलिस टीम पहुंची. बुजुर्ग महिला की अभी पहचान नहीं हुई है. उसकी पहचान की कोशिश की जा रही है. बुजुर्ग महिला के शरीर पर चोट के निशान नहीं है.
पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पीएम रिपोर्ट से महिला की मौत के कारण का पता चलेगा. अभी पुलिस की जांच चल रही है और महिला की शिनाख्त के लिए पुलिस द्वारा प्रयास किया जा रहा है.