15 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार, तफ्तीश में जुटी पुलिस

जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ पुलिस ने 15 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम मोहन लाल बंजारे है, जो खपरीडीह गांव का है. मामले में पुलिस ने आबकारी अधिनियम की धारा 34 ( 2 ) के तहत जुर्म दर्ज कर जांच शुरू की है.
नवागढ़ थाने के टीआई विवेक पांडेय ने बताया कि खपरीडीह गांव में महुआ शराब बनाकर बेचने की शिकायत मुखबिर से मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की और 15 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी मोहन लाल बंजारे को गिरफ्तार किया गया है और जुर्म दर्ज कर पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.



इसे भी पढ़े -  Sakti Big News : नवापारा डोड़की से मवेशियों की तस्करी जा रही थी, पिकअप में भरे 9 मवेशियों में से 1 मवेशी की हुई मौत, मौके से आरोपी फरार, जुर्म दर्ज

error: Content is protected !!