जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ के भुईगांव में घर की मिट्टी की दीवार की गिरने से 16 बकरियों की दबकर मौत हो गई. 1 बकरी को चोट आई है और 5 बकरी बाल-बाल बची है.
पामगढ़ थाने के एएसआई वासुदेव राजपूत ने बताया कि भुईगांव के दऊआ यादव के घर की मिट्टी की दीवार गिर गई. अंदर 22 बकरियां थीं. दीवार के मलबे में दबने से 16 बकरियों की मौत हो गई, वहीं 1 बकरी को चोट आई है, यहां 5 बकरियां बाल-बाल बची हैं.
सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर पंचनामा किया गया. पशुधन विकास विभाग के डॉक्टर भी पहुंचे थे. मामले में जांच की जा रही है.