सांप के डसने से बुजुर्ग की मौत, झाड़फूंक कराते रहे परिजन, अस्पताल लेकर पहुंचने पर डॉक्टर ने मृत घोषित किया

जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ थाना क्षेत्र के डुड़गा गांव में अंधविश्वास के चलते एक बुजुर्ग की मौत हो गई. सांप के डसने के बाद परिजन, झाड़फूंक कराते रहे और बाद में पामगढ़ अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टर ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया. मामले में मर्ग कायम कर पुलिस जांच कर रही है.
पामगढ़ थाने के एएसआई एचएन ताम्रकार ने बताया कि डुड़गा गांव में घर के बरामदे में रखे कंडे को 55 साल का बुजुर्ग मोतीलाल कश्यप निकाल रहा था. इसी दौरान उसके दाहिने हाथ को सांप ने डस लिया.
सांप के डसने के बाद बुजुर्ग को तत्काल अस्पताल पहुंचाने के बजाय, परिजन झाड़फूंक कराते रहे. बाद में पामगढ़ अस्पताल लाया गया तो डॉक्टर ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया. मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है.



error: Content is protected !!