जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा क्षेत्र के कटघरी गांव में करंट की चपेट में 7 माह की गर्भवती महिला आ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मामले की सूचना पुलिस को दी गई है.
अकलतरा थाने के टीआई रविन्द्र अनन्त ने बताया कि कटघरी गांव के अजीत यादव की 23 वर्षीय पत्नी ललिता यादव, घर में टीवी को चालू करने प्लग को लगा रही थी. इस दौरान महिला करंट की चपेट में आ गई और उसकी मौत हो गई. महिला, 7 माह की गर्भवती थी.
मामले की सूचना पुलिस को दी गई है. पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है और पंचनामा कार्रवाई की जाएगी. इसके बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा. मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है.