जांजगीर-चाम्पा. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अकलतरा में पदस्थ ड्रेसर जगदीश सिंह चंदेल को सेवानिवृत्ति पर सम्मानित किया गया. सोमवार को अपने पद से सेवानिवृत्ति हुए, इस दौरान उन्हें विदाई देते सभी भावुक हो गए. वे 40 वर्ष 4 माह 14 दिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अकलतरा में कार्यरत रहे.
इस दौरान डॉ. जीआर आरमोर, शेषु सिंह, पारस साहू, अनिल दुबे, बुधराम कैवर्त्त, नरोत्तम साहू, संदीप खैरवार, लोकेश राठौर, भरत निर्मलकर, देवेंद्र पाल, लक्ष्य जोशी, चन्द्रहास टंडन उपस्थित थे.