रायपुर. मन्दिर हसौद थाना क्षेत्र के छेरेखेड़ी के पास नेशनल हाईवे में ट्रक और बस में जबरदस्त टक्कर हुई और हादसे में बस में सवार 7 मजदूर की मौत हो गई, वहीं 19 मजदूर घायल भी हुए हैं, जिनका इलाज मेकाहारा रायपुर में चल रहा है. घटना के बाद ट्रक ड्राइवर फरार है. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के परखच्चे उड़ गए हैं.
ओड़ीसा से एक बस में 70 मजदूर सवार होकर गुजरात के सूरत काम करने जा रहे थे, इस दौरान मन्दिर हसौद थाना क्षेत्र में तड़के ट्रक और बस में जोरदार टक्कर हो गई. सभी मृतक ओड़ीसा के गुंजाम के रहने वाले थे.