जांजगीर-चाम्पा. जिला कौशल विकास प्राधिकरण में श्रीमती तान्या पांडेय सदस्य बनी हैं. यह प्राधिकरण युवाओं के कौशल विकास के लिए काम करेगा. कलेक्टर अध्यक्ष हैं और इस प्राधिकरण में 20 सदस्य है.
श्रीमती तान्या पांडेय, सामाजिक और राजनीतिक रूप से सतत सक्रिय हैं. वे बिलासपुर लोकसभा और नगर पालिका परिषद जांजगीर-नैला के चुनाव की प्रत्याशी रह चुकी हैं. जांजगीर परिवार परामर्श केंद्र की सदस्य हैं और अब जिला कौशल विकास प्राधिकरण में सदस्य के तौर पर जिम्मेदारी मिली है.
उन्होंने कहा है कि जब भी कोई दायित्व मिला, उसे बखूबी निर्वहन किया गया. इस बार जिला कौशल विकास प्राधिकरण में सदस्य के तौर पर नई जिम्मेदारी मिली है, उसमें पूरी सक्रियता से काम किया जाएगा और युवाओं को कौशल विकास से जोड़ा जाएगा.
श्रीमती तान्या पांडेय के जिला कौशल विकास प्राधिकरण की सदस्य बनने पर शुभचिंतकों ने खुशी जाहिर की है.