रायपुर. ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रूद्रकुमार ने हाथकरघा संघ की विभागीय समीक्षा बैठक ली। मंत्री गुरु रुद्रकुमार ने कहा कि गणवेश निर्माण संबंधी कार्यों में अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य शासन की मंशा के अनुरूप ग्रामीण अर्थव्यवस्था के सुदृढ़ीकरण की दिशा में ग्रामोद्योग विभाग अपनी पूर्ण सहभागिता निभाते हुए स्थानीय लोगों को अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराया है।
मंत्री गुरु रूद्रकुमार ने बैठक में हाथकरघा संघ के प्रबंध संचालक राजेश सिंह राणा को प्रकाशित समाचार के संदर्भ में विस्तृत जांच और परीक्षण कराकर 15 दिवस में अवगत कराने के निर्देश दिए हैं, साथ ही जांच में जो भी अधिकारी-कर्मचारी की संलिप्तता पाए जाने पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
बैठक में हाथकरघा संघ के प्रबंध संचालक ने जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य हाथकरघा विकास एवं विपणन सहकारी संघ मर्यादित, रायपुर द्वारा प्रदेश के 234 बुनकर सहकारी समितियों के माध्यम से हाथकरघा वस्त्र उत्पादन तथा 486 महिला स्व-सहायता समूहों को गणवेश सिलाई में संलग्न कर प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से 45000 लोगों को नियमित रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है।
मंत्री गुरु रूद्रकुमार के निर्देश पर प्रबंध संचालक राज्य हाथकरघा संघ द्वारा कमेटी गठित कर जांच करने के निर्देश जारी किए गए हैं।