जांजगीर-चाम्पा. चन्द्रपुर में महानदी में डूबे युवक का 30 घण्टे बाद भी कुछ पता नहीं चल सका है. रविवार को सुबह 10 बजे चन्द्रपुर के महानदी घाट में नहाने गया युवक अखिलेश जायसवाल बह गया था, जिसकी रविवार को शाम तक तलाश हुई.
आज सुबह से फिर स्थानीय टीम द्वारा खोजबीन की गई. बालपुर क्षेत्र में भी पुलिस टीम गई, लेकिन युवक का पता नहीं चला. युवक के परिजन भी पहुंचे हैं, उनका रो-रोकर बुरा हाल है.
आज डभरा तहसीलदार और नायब तहसीलदार भी पहुंचे और युवक की खोजबीन की जानकारी ली. आज जब स्थानीय टीम द्वारा युवक की पतासाजी नहीं हो पाई तो बिलासपुर की रेस्क्यू टीम को बुलाया गया है, जो कल मंगलवार को पहुंचकर सुबह से सर्च करेगी.
आपको बता दें, महानदी में बहा युवक रविवार को दोस्तों के साथ रायगढ़ से चन्द्रपुर पहुंचा था. घाट में 8-10 युवक नहा रहे थे. इस बीच 2 युवक महानदी की गहराई में चले गए. यहां एक युवक को बचाया गया, लेकिन अखिलेश जायसवाल महानदी में डूब गया, जिसका 30 घण्टे बाद भी पता नहीं चला है. यह युवक मप्र का मूलतः रहने वाला है. अभी रायगढ़ में रहकर काम कर रहा था.
चन्द्रपुर थाने के टीआई गणेश राजपूत ने बताया कि महानदी में डूबे युवक की आज दिन भर तलाश हुई, लेकिन उसका पता नहीं चला. बिलासपुर से रेस्क्यू टीम रवाना हो गई है, जो कल मंगलवार की सुबह से खोजबीन करेगी.