होटल प्रबंधन के विषयों पर डिग्री और डिप्लोमा कोर्स की सुविधा अब छत्तीसगढ़ में भी, कलेक्टर ने की जिले के युवाओं से लाभ लेने की अपील

जांजगीर-चांपा. छत्तीसगढ़ राज्य के युवा जो होटल प्रबंधन के विभिन्न विषयों  पर  डिग्री और डिप्लोमा करना चाहते हैं, अब उन्हें छत्तीसगढ़ राज्य के बाहर जाने की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि अब राज्य के स्टेट इंस्टीट्यूट आफ होटल मैनेजमेंट कैटरिंग टेक्नोलॉजी एंड एंप्लाइड इंस्टीट्यूट उपरवारा नया रायपुर में होटल प्रबंधन से संबंधित तीन वर्षीय  बीएससी इन हास्पीटलिटी  एंड होटल एडमिनिस्ट्रेशन और तीन अन्य विषयों पर एक वर्ष छः माह का डिप्लोमा कोर्स प्रारंभ किया जा रहा है।
पाठ्यक्रम का विवरण इस प्रकार है- बी एस सी होटल मैनेजमेंट एंड होटल एडमिनिस्ट्रेशन अवधि तीन वर्ष, सीटों की कुल संख्या-60, क्राइटेरिया जे ई ई एक्जाम काउंसलिंग। डिप्लोमा इन फूड प्रोडक्शन अवधि एक वर्ष छः माह, सीटों की संख्या 40, योग्यता 12 वीं उत्तीर्ण, डिप्लोमा इन फूड बेवरेज, अवधि एक वर्ष छः माह, सीटों की संख्या 40, योग्यता 12 वीं पास, डिप्लोमा इन हाऊस किपिंग आपरेशन, पाठ्यक्रम की अवधि एक वर्ष छः माह, सीटों की संख्या 40, योग्यता 12वी पास।
उपरोक्त कोर्स में अध्ययन अक्टूबर 2020 से संभावित है। एन सी एच एम सी टी नोएडा की वेबसाइट  http://nchm counselling.nic.in  के लिस्ट आफ पार्टिसिपेटिंग इंस्टीट्यूट पर SIHM Raipur शामिल कर लिया गया है। ऐसे में छत्तीसगढ़ राज्य के युवक एवं युवतियों को राज्य में ही उपरोक्तानुसार विषयों के पाठ्यक्रम में सम्मीलित होने का अवसर प्राप्त होगा। इस संबंध में और अधिक जानकारी  www.ihmraipur.com    से प्राप्त की जा सकती है।
कलेक्टर यशवंत कुमार ने जिले के युवक, युवतियों को उपरोक्त पाठ्यक्रमों का लाभ उठाने की अपील की है।



error: Content is protected !!