जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ पुलिस ने नगर सैनिक रज्जू प्रसाद तिवारी की धारदार हत्या की बड़ी वारदात की गुत्थी को 48 घण्टे में सुलझा लिया है. पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में 2 नाबालिग है.
मुख्य आरोपी – नगर सैनिक संतोष मधुकर
मुख्य आरोपी नगर सैनिक सन्तोष मधुकर है. सभी 6 आरोपी, एक ही गांव कटौद के रहने वाले हैं. लेन-देन के विवाद में हत्या की संगीन वारदात को अंजाम दिया गया था. आरोपी नगर सैनिक संतोष मधुकर ने मृतक नगर सैनिक रज्जू प्रसाद तिवारी से व्याज में डेढ़ से 2 लाख रुपये लिया था, जिसका आरोपी ना तो व्याज दे पा रहा था और ना ही वह रुपये लौटा पा रहा था, जिसके बाद रज्जू तिवारी उससे गाली-गलौज करता था. इससे आरोपी त्रस्त था और अपने बेटे, अन्य 4 दोस्तों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया.
25 सितम्बर की सुबह नवागढ़ थाना क्षेत्र के अवरीद-अमोरा गांव के बीच नगर सैनिक की लाश खून से लथपथ सड़क पर मिली थी. 24 सितम्बर की रात नवागढ़ थाने में ड्यूटी के बाद गणना हुई और नगर सैनिक रज्जू प्रसाद तिवारी, बाइक से 8 बजे अपने गांव अमोरा जाने के लिए निकले. पुलिस ने घटना को रात साढ़े 8 से 10 बजे के बीच का बताया था.
नगर सैनिक की हत्या की बड़ी वारदात को जल्दी सुलझाने की भी नवागढ़ पुलिस के लिए चुनौती थी. इधर, पुलिस ने नगर सैनिक की हत्या की गुत्थी को 48 घण्टे में सुलझा लिया है और 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में एक नगर सैनिक संतोष मधुकर भी है. सभी आरोपी, एक ही गांव कटौद के हैं. लेन-देन की वजह से हत्या की वारदात होने का खुलासा किया गया है.
[su_heading]इस खबर को भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/IkePPxaCPlc”]