चाम्पा में बुनकर सुरारी लाल देवांगन के सुसाइड का मामला, छग हाथकरघा संघ के अध्यक्ष ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात, 11 हजार रुपये की मदद दी, कहा, ‘सरकार से हरसम्भव मदद दिलाई जाएगी’

जांजगीर-चाम्पा. चाम्पा में बुनकर सुरारी लाल देवांगन के सुसाइड का मामले में छग हाथकरघा संघ के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन ने कुरदा गांव जाकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की और अपनी ओर से 11 हजार रुपये की मदद की.
साथ ही, पीड़ित परिवार को सरकार से मदद और मृतक बुनकर के बेटे को रोजगार दिलाने का भरोसा दिलाया और कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को कराया अवगत जाएगा और पीड़ित परिवार के साथ सरकार खड़ी है.
उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस सरकार, कोरोना काल के इस दौर में भी लोगों को लगातार रोजगार दिला रही है, जबकि भाजपा सरकार के 15 वर्षों में बुनकरों की स्थिति दयनीय थी.
यहां मोतीलाल देवांगन ने विधायक नारायण चंदेल के आरोपों को लेकर कहा कि विधायक नारायण चन्देल, कई बड़े पदों में रहे, जब भाजपा की सरकार थी, कभी उन्होंने बुनकरों की सुध नहीं ली. आज उनको निजी टिप्पणी से बचना चाहिए और उनको खुद के गिरेबां में भी झांकना चाहिए.
आपको बता दें, चाम्पा में 9 अक्टूबर को कुरदा गांव के बुनकर सुरारी लाल देवांगन ने आर्थिक तंगी के चलते पेड़ पर फांसी लगाकर खुदकुशी की थी. बुनकर को 7-8 माह से काम नहीं मिल रहा था, जिसके कारण आर्थिक परेशानी से परिवार जूझ रहा था, जिसके बाद बुनकर ने आत्महत्या कर ली थी.
[su_heading]इस खबर को भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/qj6tOEVKt2c “]



error: Content is protected !!