शिक्षक (पंचायत) संवर्ग के संविलियन अनंतिम वरिष्ठता सूची का प्रकाशन, 2 नवम्बर तक कर सकेंगे दावा-आपत्ति

जांजगीर-चांपा. छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश के तहत शासकीय शालाओं में कार्यरत शिक्षक (पंचायत/नगरीय निकाय) संवर्ग जो 1 नवम्बर 2020 की स्थिति में 2 वर्ष या उससे अधिक सेवा पूर्ण कर चुके हैं, उनको स्कूल शिक्षा विभाग में संविलियन किया जाना है। जिला शिक्षा अधिकारी जांजगीर, शैक्षणिक जिला सक्ती से प्राप्त वरिष्ठता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन के बाद 24 अक्टूबर तक प्राप्त दावा-आपत्ति के निराकरण के बाद अनंतिम एकीकृत (ग्रामीण व शहरी) वरिष्ठता सूची को प्रकाशन किया गया है।
जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी तीर्थराज अग्रवाल ने बताया कि सूची में किसी अभ्यार्थी को आपत्ति हो तो वे कार्यालयीन अवधि में दिनांक 2 नवम्बर 2020 तक सीधे कक्ष क्रमांक 1 में दावा-आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं। उक्त सूची जिला पंचायत कार्यालय के सूचना पटल एवं जिले के वेबसाइट ूूूण्रंदरहपत.बींउचंण्हवअण्पदध््रपसंचंदबींलंजण् ीजउस पर देखी जा सकती है।
[su_heading]इस खबर को भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/4k1hlBRbk-M”]



error: Content is protected !!