ज़िला एवं सत्र न्यायाधीश की लाश शयन कक्ष में फांसी पर लटकी मिली, SP पहुंचे मौके पर, तफ्तीश कर रही पुलिस

मुंगेली. ज़िला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती कांता मार्टिन की लाश, शयन कक्ष में फांसी पर लटकी मिली है. 55 वर्षीया श्रीमती मार्टिन अकेली रहती थीं, उनके पति की करीब डेढ साल पहले मौत हो गई थी.
आज सुबह जब देर तक ज़िला सत्र न्यायाधीश के बंगले का दरवाजा नहीं खुला तो सीजेएम ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद कप्तान अरविंद कुजूर मौक़े पर पहुंचे. पुलिस ने खिड़की को खोला तो श्रीमती कांता मार्टिन पंखे से लटकी पाई गईं.
घटना की सूचना के बाद सीजेएम, पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस अधिकारी पहुंचे और मामले की जांच की जा रही हैं. आत्महत्या के कारण की जांच की जा रही है.



error: Content is protected !!