जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के नेताजी चौक स्थित नेताजी फर्नीचर में उत्सव ऑफर के तहत खरीददारी करने वाले ग्राहकों को ईनाम दिया जा रहा है. 15 हजार की खरीदी पर सक्ती की सानू अग्रवाल को स्कूटी मिली, वहीं जांजगीर के राजू राठौर को वाटर प्यूरीफाय मिली है. नेताजी फर्नीचर में 30 नवंबर तक उत्सव ऑफर चलेगा.
नेताजी फर्नीचर के संचालक पवन सिंघानिया ने बताया कि संस्थान में उत्सव ऑफर चलाया जा रहा है. ग्राहकों को 5 हजार की खरीददारी पर स्क्रेच कूपन के तहत ईनाम दिया जा रहा है. इस उत्सव ऑफर को लेकर ग्राहकों में काफी उत्साह है.
इससे पहले ग्राहकों को एलईडी टीवी, प्यूरीफ़ाय, 5 रेंजर साइकिल, ट्रॉली बैग, ड्रावर समेत कई सामान ईनाम में दिया जा चुका है. उन्होंने बताया कि यह उत्सव ऑफर अभी 30 नवम्बर तक जारी रहेगा. ग्राहकों को बड़ी खरीददारी पर अलग से गिफ्ट भी दिया जा रहा है.