एयर इंडिया की सहायक कंपनी एलायंस एयर 4 दिसंबर से गोवा के लिए रोजाना उड़ान शुरू करेगी, कम्पनी ने शुरू की तैयारी

नई दिल्ली. कोरोना के कारण धीमा पड़ा एविएशन सेक्‍टर फिर रफ्तार पकड़ रहा है. घरेलू एयरलाइन्स अब छूटे रूटों पर हवाई सेवाएं शुरू कर रही हैं. इनमें एयर इंडिया की सहायक कंपनी एलायंस एयर अपने दायरे का विस्तार करते हुए 4 दिसंबर से मुंबई से गोवा के लिए रोजाना उड़ान शुरू करेगी.
कंपनी के मुताबिक, आने वाले त्‍योहार की जरूरतों को पूरा करने के लिए, एयरलाइन ने इस नई उड़ान को पेश किया है, जो उत्सव के मौसम में अपने परिवार और दोस्तों से मिलने के लिए यात्रा करेंगे.



इसे भी पढ़े -  Sakti News : मालखरौदा के जपं उपाध्यक्ष रितेश साहू ने 10 लाख के लागत से सीसी रोड निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन, लोगों को धूल-मिट्टी और कीचड़ युक्त सड़क से मिलेगी मुक्ति, स्थानीय लोगों ने सीसी रोड निर्माण के लिए जपं उपाध्यक्ष का जताया आभार

error: Content is protected !!