सांसद ने कोरोना संक्रमण को लेकर दी प्रतिक्रिया, कहा, ‘कोरोना से बचाव का अभी सबसे बड़ा उपाय है मास्क, लोगों को हर सम्भव ऐहतियात बरतना चाहिए’

जांजगीर-चाम्पा. लोकसभा क्षेत्र के सांसद गुहाराम अजगले ने कोरोना संक्रमण को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि मास्क, कोरोना से बचाव का अभी सबसे बड़ा उपाय है, इसलिए मास्क को सार्वजनिक जगह में हमेशा लगा के रहना चाहिए. लोगों से मिलने पर 2 गज की दूरी आवश्यक है, वहीं सेनेटाइजर का उपयोग करते रहना चाहिए.
सांसद ने कहा है कि लोगों को कोरोना को लेकर हर सम्भव ऐहतियात बरतना चाहिए, जिससे कोरोना से बचा जा सके. सरकार लगातार कोरोना से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक कर रही है. हमारी भी अपील है कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सभी को मिलकर बचाव संम्बंधी गाईडलाइन का पालन करना होगा.



error: Content is protected !!