जांजगीर-चाम्पा. जैजैपुर ब्लॉक के अध्यक्ष बनने के बाद नन्दकुमार चन्द्रा ने कहा है कि सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के सहयोग से संगठन को मजबूत किया जाएगा. छग की कांग्रेस सरकार की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने की कोशिश की जाएगी, ताकि गरीबों को लाभ मिल सके, जो छग की कांग्रेस सरकार पहली प्राथमिकता है.
उन्होंने कहा कि छग में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार, किसानों और गरीबों की आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने का कार्य कर रही है और लगातार ऐसी योजनाएं बनाई जा रही है, जिससे गरीबों और किसानों को लाभ मिले.
श्री चन्द्रा ने ब्लॉक अध्यक्ष की बड़ी जिम्मेदारी मिलने पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का धन्यवाद देते हुए कहा है कि संगठन को मजबूती देने हर स्तर पर प्रयास किया जाएगा. सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के सहयोग से संगठन के माध्यम से कांग्रेस सरकार के जनहितैषी कार्यों को जन-जन पहुंचाया जाएगा, ताकि 2023 के विधानसभा के चुनाव में कांग्रेस को जनता का समर्थन मिले.
40 साल से जुड़े हैं कांग्रेस से नन्दकुमार चंद्रा
1980 के दौर से नंदकुमार चन्द्रा कांग्रेस से जुड़े रहे हैं. उस वक्त के तत्कालीन विधायक के साथ सक्रिय रहे. फिर सक्ती मंडी अध्यक्ष भी रहे. साथ ही, सारंगढ़ लोकसभा क्षेत्र के दिवंगत सांसद परसराम भारद्वाज के प्रतिनिधि के तौर पर काम किया. कांग्रेस जिला संगठन में भी सक्रिय रहे. अब नन्दकुमार चन्द्रा को जैजैपुर का ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. इस पर कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर की है.
[su_heading]इस खबर को भी देखिए… Video[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/rQRfNEBMNnM”]