कलेक्टर ने किया निर्माणाधीन स्विमिंग पूल का निरीक्षण, कार्य में देरी पर सीएमओ के प्रति जताई नाराजगी, कार्य एक माह में पूरा करने के निर्देश

जांजगीर-चांपा. कलेक्टर यशवंत कुमार ने आज स्मृति वन के पास निर्माणाधीन स्विमिंग पूल का निरीक्षण किया। गत 5 वर्षों से निर्माणाधीन स्विमिंग पूल के कार्य में देरी होने और कोताही बरतने पर कलेक्टर ने नगर पालिका अधिकारी मनोज सिंह के प्रति नाराजगी जाहिर की और कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा कि नगरपालिका अधिकारी स्वयं मौके पर उपस्थित होकर एक माह में स्विमिंग पूल का निर्माण पूर्ण कराएं।
कलेक्टर ने आज अंतरराष्ट्रीय स्तर के निर्माणाधीन स्विमिंग पूल के टैंक, टॉयलेट, फिल्टरेशन, प्लांट आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने स्विमिंग पूल के चारों ओर हाता बनाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने स्विमिंग पूल में डाइविंग लगाने और सिविल वर्क का काम 1 माह में पूरा करने के निर्देश ठेकेदार और इंजीनियर और सीएमओ को दिए। निरीक्षण के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष भगवान सिंह गढ़ेवाल तथा अन्य अधिकारी मौजूद थे।



error: Content is protected !!