जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के हाईस्कूल मैदान में आयोजित गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में छग विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महन्त ने ध्वजारोहण किया और सलामी ली.
यहां उन्होंने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया और शांति के प्रतीक गुब्बारे आसमान में छोड़े. इस मौके पर जिले में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया.
इस दौरान सांसद गुहाराम अजगल्ले, विधायक नारायण चन्देल, चन्द्रपुर विधायक रामकुमार यादव, पूर्व सांसद कमला देवी पाटले, नपा अध्यक्ष भगवानदास गढ़ेवाल, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह, कलेक्टर यशवंत कुमार, एसपी पारुल माथुर, अकलतरा के पूर्व विधायक चुन्नीलाल साहू, कांग्रेस नेत्री शेषराज हरबंश, नीता चुन्नू थवाईत समेत अन्य लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे.