जांजगीर-चाम्पा. नगर पंचायत बाराद्वार के जैजैपुर चौक पेट्रोल पम्प के सामने में 1 फरवरी से स्व. जानकी देवी महंत की स्मृति में राज्य स्तरीय रात्रिकालीन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित होगी. प्रतियोगिता का समापन 20 फरवरी को होगा. आयोजकों द्वरा आयोजन की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है.
1 फरवरी को प्रतियोगिता का शुभारम्भ गौसेवा आयोग के अध्यक्ष महंत रामसुन्दर दास, चन्द्रपुर विधायक रामकुमार यादव और बाराद्वार नपं की अध्यक्ष रेशमा विजय सूर्यवंशी के आतिथ्य में होगा.
20 फरवरी को समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत होंगे. अध्यक्षता उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल करेंगे. इस दौरान चन्द्रपुर विधायक रामकुमार यादव और जैजैपुर विधायक केशव चन्द्रा भी मौजूद रहेंगे.
विजेता टीम को 61 हजार रुपये एवं कप, द्वितीय विजेता टीम को 31 हजार रुपये एवं कप और मैन आफ द सीरीज खिलाड़ी को स्पोर्ट्स सायकल पुरस्कार दी जाएगी.