जांजगीर-चापा. कलेक्टर यशवंत कुमार ने जिले में पदस्थ राजस्व अधिकारियों के मध्य कार्य विभाजन आदेश में आंशिक संशोधन आदेश जारी किया है.
जारी आदेश के अनुसार, डिप्टी कलेक्टर करुण डहरिया को पामगढ़ एसडीएम की जिम्मेदारी दी गई है, वहीं पामगढ़ एसडीएम अनुपम तिवारी को जिला मुख्यालय में पदस्थ करते हुए डिप्टी कलेक्टर डहरिया के सभी प्रभार सौंपे गए हैं.
इसी प्रकार शिवरीनारायण के प्रभारी तहसीलदार सिद्धार्थ अनंत को कलेक्टर कार्यालय के भू-अभिलेख शाखा में पदस्थ किया गया है. जांजगीर के प्रभारी तहसीलदार प्रकाशचंद साहू को शिवरीनारायण का प्रभारी तहसीलदार नियुक्त किया गया है. बलौदा के प्रभारी तहसीलदार अतुल वैष्णव को जांजगीर के प्रभारी तहसीलदार की जिम्मेदारी दी गई है.