टीकाकरण का द्वितीय चरण 8 फरवरी से, राजस्व और नगरी निकाय के 100 अधिकारियों कर्मचारियों को लगेगा टीका

जांजगीर-चांपा. कोविड टीकाकरण के द्वितीय चरण का शुभारंभ सोमवार 8 फरवरी से होगा। द्वितीय चरण के प्रथम दिन राजस्व व नगरी निकाय के कुल 100 अधिकारियों व कर्मचारियों का टीकाकरण किया जाएगा।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ पुष्पेंद्र लहरे ने बताया कि कोविड-19, टीकाकरण के द्वितीय चरण में राजस्व और नगरीय निकायों के अधिकारियों कर्मचारियों का टीकाकरण किया जाएगा। द्वितीय चरण का शुभारंभ जिला चिकित्सालय परिसर के टीकाकरण केंद्र में प्रातः 9 बजे से होगा।
जिला चिकित्सालय परिसर टीकाकरण केंद्र के लिए राजस्व विभाग के 50 और नगरीय निकाय के 50 अधिकारियों कर्मचारियों की सूची बनाई गई है। प्रथम चरण में छूटे हुए हेल्थ वर्कर्स का भी टीकाकरण जारी रहेगा। डाँ. लहरे ने बताया कि जांजगीर-चांपा जिले के लिए 60 टीकाकरण केंद्र प्रस्तावित किए गए हैं, जिनमें से 35 केंद्र संचालित हैंं।



error: Content is protected !!