विधायक नारायण चंदेल शामिल होंगे विभिन्न कार्यक्रमों में, 8 से 16 फरवरी का दौरा कार्यक्रम, देखिए… पूरा शेड्यूल…

जांजगीर-चाम्पा. छग विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री एवं जांजगीर-चाम्पा क्षेत्र के विधायक नारायण चंदेल, 8 फरवरी दिन सोमवार को प्रातः रायगढ़ जायेंगे. वे रायगढ़ में पूर्व विधायक स्व. रोशन लाल अग्रवाल के श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम में शामिल होंगे.
विधायक श्री चंदेल, 9 फरवरी को दोपहर 3 बजे ग्राम पिसौद जायेंगे. वहां ग्रामवासियों द्वारा आयोजित श्रीराम जन्मभूमि के संबंध में शोभायात्रा के कार्यक्रम में शामिल होंगे. तद्उपरांत वे शाम 5 बजे ग्राम धुरकोट में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा कार्यक्रम में शामिल होंगे तथा शाम 6 बजे नवागढ़ जायेंगे. वहां चण्डी दाई मंदिर परिसर राछाभांठा में आयोजित धीवर समाज के आदर्श विवाह कार्यक्रम में शामिल होंगे तथा धीवर समाज के प्रबुद्धजन से भेंट करेंगे.
वे 10 फरवरी को दोपहर 3 बजे ग्राम मुनुन्द में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के कार्यक्रम में शामिल होंगे. तत्पश्चात वे शाम 5 बजे ग्राम बिर्रा में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा कार्यक्रम में शामिल होंगे. 11 फरवरी को पं. दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. वे 12 व 13 फरवरी को जांजगीर-चाम्पा विधानसभा क्षेत्र में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे.
विधायक श्री चंदेल 15 एवं 16 फरवरी को क्षेत्र व अंचल में आयोजित विभिन्न वैवाहिक कार्यक्रमों एवं बसंत पंचमी के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे.



error: Content is protected !!