हरियाणा के ऑलराउंडर राहुल तेवतिया को शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले टी20 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टी20 टीम में जगह दी गई। भारतीय टीम में अपने सेलेक्शन के बाद राहुल तेवतिया ने विजय हजारे ट्रॉफी के लीग मुकाबले में चंडीगढ़ के खिलाफ तूफानी बल्लेबाजी की। वहीं राहुल तेवतिया के अलावा हरियाणा के ओपनर बल्लेबाज हिमाशूं राणा ने भी टीम के लिए शतकीय पारी खेली और हरियाणा की टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 299 रन बनाए।
चंडीगढ़ के खिलाफ राहुल तेवतिया ने निचले क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए तूफानी पारी खेली और सिर्फ 36 गेंदों का सामना करते हुए 6 छक्के व चार चौकों की मदद से 73 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट 187.18 का रहा। वहीं दूसरी तरफ इस टीम के ओपनर बल्लेबाज हिमाशूं राणा ने भी बेहतरीन पारी खेली और 125 गेंदों पर 102 रन बनाए। राणा ने अपनी पारी में 11 चौके व एक छक्का लगाया। इन दोनों की शानदार पारी के दम पर ही टीम का स्कोर 299 तक पहुंच पाया