जांजगीर-चाम्पा. हसौद थाना के अमोदा गांव में 3 दिनों से लापता 16 साल की लड़की की लाश कुएं में मिली है. सूचना के बाद मौके पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है और तफ़्तीश जारी है. पुलिस का कहना है कि लड़की की मौत कैसे हुई, यह पीएम रिपोर्ट से पता चल सकेगा.
हसौद थाने के प्रभारी पुष्पराज साहू ने बताया कि अमोदा गांव के संतराम जांगड़े की 16 साल की लड़की आरती, 26 मार्च से लापता थी. आज उसकी लाश कुएं में मिली है. घर से करीब डेढ़ सौ मीटर पर कुआं स्थित है.
डेडबॉडी मिलने की सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर है और जांच की जा रही है. लड़की की मौत कैसेेे हुई है, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चलेगा. मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है.