जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ थाने की पुलिस ने 8 किलो गांजा के साथ 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और गांजा तस्करी में प्रयुक्त 2 बाइक को भी पुलिस ने जब्त किया है. मामले में पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 ( ख ) के तहत जुर्म दर्ज किया है.
पुलिस को मुखबिर से पता चला कि कुछ युवक बाइक में गांजा ला रहे हैं. इस सूचना पर पुलिस ने राछाभाठा में 2 बाइक में सवार 4 युवकों को पकड़ा और चारों के कब्जे से 8 किलो गांजा को जब्त किया. गांजा तस्करी में प्रयुक्त दोनों बाइक को भी जब्त किया गया. पकड़े गए आरोपियों के नाम प्रभात दिवाकर, सुनील बंजारे, मुकेश खूंटे और आशीष कुर्रे है.