BIG NEWS, जांजगीर : माइनर नहर में मिली शख्स की लाश, गले में बंधी मिली रस्सी, हत्या की आशंका, तफ़्तीश में जुटी पुलिस

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर क्षेत्र के पेंड्री गांव की माइनर नहर में एक शख्स की लाश मिली है. शव की पहचान अभी नहीं हो सकी है. गले में रस्सी बंधी है, जिसके बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है. लाश मिलने की सूचना के बाद सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई है और तफ़्तीश शुरू कर दी है.




दरसअल, पेंड्री गांव की माइनर नहर में लाश देखने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची.

पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा. कल सोमवार की सुबह शव का पोस्टमार्टम होगा. रिपोर्ट मिलने के बाद, मौत के कारण का पता चलेगा. अभी जिस तरह गले में रस्सी बंधी मिली है, उससे हत्या की आशंका जताई जा रही है.

error: Content is protected !!