जांजगीर-चांपा. प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड चांपा द्वारा सीएसआर मद से कोविड-19, मरीजों के इलाज के लिए कलेक्टर को -16 लाख रुपए का धनादेश प्रदान किया। इस राशि से 2 नग वेंटीलेटर क्रय किए जाएंगे। इससे कोविड-19 के गंभीर संक्रमित लोगों को ईलाज की बेहतर सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। उक्त राशि के धनादेश पीआईएल के सहायक प्रबंधक विनय कुमार बाजपेई और निधि अधिकारी विनय कुमार दास ने कलेक्टर को सौंपा। धनाराशि प्रदान किए जाने पर इस अनुकरणीय कार्य के लिए कलेक्टर ने पीआईएल का धन्यवाद ज्ञापित किया।