जांजगीर-चाम्पा और रायपुर जिले में आज सबसे ज्यादा मरीज मिले… जानिए… जिलेवार मरीजों की संख्या… कहां, कितने कोरोना मरीज मिले

रायपुर. छत्तीसगढ़ में आज 165 नए कोरोना मरीज मिले हैं, वहीं 2 लोगों की मौत हुई है. नए मरीज मिलने की तुलना में 281 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं. प्रदेश में अब कुल एक्टिव केस 4 हजार से कम हो गये हैं. अभी प्रदेश में 3719 मरीज एक्टिव हैं.
जांजगीर-चांपा जिले में आज सबसे ज्यादा 17 मरीज मिले हैं, वहीं रायपुर में 16 नए केस आये हैं. बीजापुर में 12, कांकेर में 11, सुकमा में 10, बस्तर में 14, दुर्ग में 10 नये मरीज मिले हैं.



इसे भी पढ़े -  Janjgir Dewri Picnic Spot : देवरी पिकनिक स्पॉट में लापरवाही, तेज बहाव के बीच हसदेव नदी में 3 पर्यटक, 1 पर्यटक की बची जान, बहते-बहते बचा... अब तक 15 लोगों की जान जा चुकी है...

error: Content is protected !!